15 JAN
Credit: Instagram
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी टाउन के पावर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को हमेशा फैंस का प्यार मिला है. लेकिन बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है.
प्रिंस ने दावा किया था कि युविका ने उन्हें अपनी डिलीवरी डेट नहीं बताई थी. वहीं, दूसरी ओर युविका ने अपने व्लॉग में प्रिंस के इन दावों को गलत और बेबुनियाद बताया था.
लेकिन अब प्रिंस नरूला ने पत्नी युविका संग अपने रिश्ते में आई दरार की खबरों पर खास अंदाज में चुप्पी तोड़ी है. प्रिंस ने पत्नी युविका संग लोहड़ी का त्योहार सेलिब्रेट करके अनबन की खबरों पर विराम लगा दिया है.
लंबे समय बाद प्रिंस ने पत्नी युविका संग पोस्ट शेयर की. प्रिंस अपनी पत्नी और नन्ही बेटी संग धूमधाम से लोहड़ी का त्योहार मनाते नजर आए.
सेलिब्रेशन की तस्वीरों में प्रिंस और युविका एक दूजे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे संग हंसते-खिलखिलाते हुए पोज भी दिए.
लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ प्रिंस ने कैप्शन में लिखा- हमारी पहली लोहड़ी. फैमिली...इसके साथ उन्होंने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाईं. दोनों की मुस्कान बता रही है कि उनके रिश्ते में अब सबकुछ ठीक है.
प्रिंस और युविका को फिर से एक साथ देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस कपल को हमेशा ऐसे ही साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.
लोहड़ी के खास मौके पर युविका लाल और पीले रंग के अनारकली सूट में नजर आईं. माथे पर टीका और झुमके पहने युविका नई नवेली दुल्हन की तरह सजी दिखीं.
इतना ही नहीं प्रिंस और युविका की 3 महीने की बेटी भी लहंगा-चोली में सजी काफी क्यूट लगी. कपल ने बेटी की झलक तो दिखा दी. लेकिन उन्होंने अभी अपनी लाडली का चेहरा रिवील नहीं किया है.
पत्नी युविका संग लोहड़ी सेलिब्रेशन की झलक दिखाने के अलावा प्रिंस ने अपना लाइव वीडियो भी शेयर किया है. लाइव वीडियो में प्रिंस पत्नी और बेटी संग नजर आए.
प्रिंस नन्ही लाडली को बोटल से दूध पिलाते दिखे. कपल को साथ में खुश देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं.