03 Feb 2025
Credit: Social Media
एमटीवी 'रोडीज' आज के यूथ में एक काफी जाना-माना रियलिटी शो है जिसने कई सारे लोगों की जिंदगी चमकाई है.
हर सीजन इसमें दिखाए गए चैलेंजेस, ड्रामा और लीडर्स के बीच होने वाली तू-तू मैं-मैं लोगों को बहुत पसंद आती है. हाल ही में शो के अगले एपिसोड का एक नया टीजर जारी हुआ है.
जिसमें गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव अपनी टीम बनाने के लिए ऑडिशन्स ले रहे हैं. जिसमें तरह-तरह के लोग आकर आपना हुनर दिखा रहे हैं.
ऑडिशन्स के बीच सभी गैंग लीडर्स अपने तरीके से आए हुए कंटेस्टेंट्स को चैलेंज कर रहे हैं. लेकिन इस बीच गैंग लीडर एल्विश और प्रिंस खुद आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं.
प्रोमो में दिखाया जाता है कि प्रिंस, एल्विश को कुश्ती लड़ने के लिए चैलेंज करते हैं. उनकी ये बात सुनकर एल्विश भी उनसे कहते हैं कि वो उनसे लड़ने के लिए तैयार हैं.
एल्विश कहते हैं, 'जब आप बोलो, मैं बाहर इंतजार करूंगा.' तो इसपर प्रिंस भी बोल पड़ते हैं कि हां कर लेंगे और तुम उसका वीडियो भी बना लेना.
इसके जवाब में एल्विश हां कहकर छोड़ देते हैं. लेकिन प्रिंस यहीं तक नहीं रुकते. वो आगे कहते हैं कि इसका सिस्टम वहीं तक चलता है. जिसके बाद दोनों में एक रेस होती है जिसमें दोनों एक-दूसरे पर हावी हो जाते हैं.
अब, दोनों गैंग लीडर के बीच ये रेस कौन जीतता है ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. बात करें शो की, तो इसे होस्ट एक्टर रणविजय सिंह कर रहे हैं.
'रोडीज' के अभी तक 20 सीजन आ चुके हैं. रणविजय ने शो में पहले जज की भी भूमिका निभाई थी. वो रघुराम के साथ शो जज किया करते थे जहां से शो की पॉपुलैरिटी में काफी उछाल भी आया था.