2 DEC 2024
Credit: Instagram
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के रिश्ते में दरार आ गई है, ये उनके रिसेंट पोस्ट साफ दिखाते हैं. कपल हाल ही में एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं.
लेकिन इसके बाद ही दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में प्रिंस को डिलीवरी के वक्त युविका के साथ ना रहने पर ट्रोल किया गया था.
इसके जवाब में प्रिंस ने कहा था कि उन्हें युविका ने बताया ही नहीं था कि डिलीवरी होने वाली है, उन्हें एक दोस्त से पता चला तो वो तुरंत शूट छोड़कर वापस आए.
अब प्रिंस के इन दावों का युविका ने जवाब दिया. उन्होंने एक व्लॉग शेयर किया जो कि उनकी डिलीवरी से पहले का है, इस वीडियो में वो प्रिंस से वीडियो कॉल पर बात करती दिखीं.
हालांकि युविका ने इस वीडियो में कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन चुपचाप अपनी ओर से सबूत दिखा दिया. ये व्लॉग सामने आते ही उनके फॉलोअर्स को इशारा समझते देर ना लगी.
युविका की ओर से सबूत दिखाता ये वीडियो प्रिंस के गले नहीं उतरा, उन्होंने भी कमेंट कर जवाब दिया. इसमें उनकी मायूसी और गुस्सा साफ झलका.
प्रिंस ने लिखा- कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोल कर सच बन जाते हैं, और कुछ लोग चुप रह कर गलत साबित हो जाते हैं. इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग जरूरी है. दुख है.
बता दें, डिलीवरी के बाद युविका बच्ची को लेकर मायके चली गई थीं. पोती के इंतजार में दादा-दादी तरस गए थे. बेबी के वेलकम के लिए एक्टर ने पूरा घर सजाया था.
हालांकि युविका प्रिंस के बर्थडे पर थोड़ी देर के लिए घर लौटी थीं, लेकिन दोनों में कोई बातचीत नहीं हुई. इसके बाद वो मायके वापस चली गईं.