डिलीवरी के टाइम बीवी को छोड़ा अकेले, ट्रोल्स के निशाने पर एक्टर, बोला- फर्क नहीं

18 Nov 2024

Credit: Prince Narula

एक्टर प्रिंस नरुला 33 की उम्र में पिता बने हैं. घर में नन्ही राजकुमारी आई है. आईवीएफ की मदद से प्रिंस और युविका, पेरेंट्स बने हैं. 

प्रिंस का ट्रोल्स को जवाब

युविका की जब डिलीवरी हो रही थी तो उस समय प्रिंस शहर में नहीं थे. शूट के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. इस बात की खबर जब फैन्स को लगी तो उन्होंने जमकर ट्रोल किया.

अब प्रिंस ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. प्रिंस ने बताया है कि वो जिम्मेदारियों से किस तरह जूझ रहे हैं और अपनी प्राइवेट लाइफ को लोगों से बचाकर रखना पसंद करते हैं. 

प्रिंस ने कहा- मैं अपने व्लॉग्स में अपने बेबी के साथ बिताया हुआ समय नहीं शो करता हूं. मुझे नहीं पसंद कि मैं सभी को अपनी पर्सनल लाइफ शोकेस करूं. 

"इसलिए मैं मजेदार व्लॉग्स बनाकर डालने में यकीन करता हूं. मैं देखता हूं कि युविका के फैन्स बार-बार एक सवाल करते हैं कि प्रिंस कहां है?"

"मैंने सोचा कि इसपर बोलता हूं. मैं दिखता नहीं, इसका मतलब ये नहीं कि मैं गायब हूं. मैं बेबी का ध्यान रखता हूं, घर के काम करता हूं."

"डिलीवरी के टाइम मैं रोडीज का शूट कर रहा था. फ्लाइट लेकर गया था. पिता की ड्यूटी पूरी करने के लिए जो मेरे से बन पड़ रहा है, मैं कर रहा हूं."

"मुझे ऑनलाइन लोगों को ये दिखाने की जरूरत नहीं कि मैं पत्नी और बच्चे से प्यार करता हूं. मैं अकेला कमाने वाला इंसान हूं. लोन भी मेरे सिर चढ़ा हुआ है जो उतार रहा हूं."