7 Sep 2024
Credit: Prince Narula
सिंगर, रियलिटी शो स्टार प्रिंस नरूला पापा बनने वाले हैं. इसके लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं. साल 2018 में प्रिंस ने एक्ट्रेस युविका चौधरी से शादी की थी.
प्रिंस करियर में काफी सक्सेसफुल हैं. पर यहां तक पहुंचने और अपना नाम बनाने में प्रिंस ने बहुत मेहनत की है. हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में प्रिंस ने बताया.
प्रिंस ने बताया कि मेहनत करके उन्होंने अपना बैंक बैलेंस बनाया. इसके बाद अपनी हर इच्छा पूरी की. आज के समय में उनके पास 3 घर हैं.
प्रिंस ने कहा- मैंने 3 घर खड़े किए हैं. तीनों मुंबई में हैं. और ये मैंने अपनी खुद की मेहनत और पैसे से बनाए हैं. मैंने पापा या मम्मी से कुछ नहीं लिया है.
"मुझे हमेशा से था कि अपना कुछ करना है. हालांकि, मैं जानता हूं कि पापा के पैसे भी मेरे ही हैं, लेकिन खुद की मेहनत करके मैंने अपनी सारी इच्छाएं पूरी की हैं."
"अगर मुझे अपने शौक पूरी करने हैं तो वो खुद के पैसों से करने हैं. खुद का कमाना है मुझे. मैं हर साल का सपना रखता था. अब मुझे ये गाड़ी लेनी है, तो मैं उतना पैसा कमाकर बैंक में जमा करता रहता था."
"जब पैसे पूरे हो जाते थे तो मैं वो चीज खरीदता था. साल 2015 से 2017 तक मैंने बहुत काम किया और मैंने पहली गाड़ी खरीदी बीएमडब्ल्यू. वो मैंने एक करोड़ 60 लाख की गाड़ी खरीदी थी."