युव‍िका ने छ‍िपाई प्रेग्नेंसी, ड‍िलीवरी के बाद भी ससुरालवालों से दूर, सब चल रहा ठीक?

24 NOV

Credit: Instagram

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक बेटी के पेरेंट्स हैं.  19 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया.

प्रिंस ने बताया सच

डिलीवरी के बाद जब प्रिंस को बेटी के साथ नहीं देखा गया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया. इसका जवाब एक्टर ने अपने व्लॉग में दिया है.

उन्होंने बताया कैसे युविका ने अपनी डिलीवरी की बात उनसे छिपाई. वो शूटिंग में बिजी थे. उन्हें किसी और से डिलीवरी का पता लगा. ये ऐसा सरप्राइज था जो उन्हें शॉक्ड कर गया.

प्रिंस ने बताया डिलीवरी से पहले युविका अपने मायके में रही थी. मेरे पेरेंट्स पंजाब से मुंबई आकर युविका का ध्यान रखना चाहते थे.

उन्होंने 5 बार बैग पैक किए, लेकिन उन्हें मुंबई आने को मौका नहीं मिला, क्योंकि युविका ने कहा वो मायके में ही रहेगी. उनकी मम्मी-भाभी देखभाल कर रहे हैं.

हमने तय किया था बच्चा होने के बाद अपने घर पर आकर रहेंगे. पर युविका की मां ने कहा हम बेटी को अपने घर ले जाएंगे. ये मेरे लिए शॉकिंग था.

मैंने अपनी बेटी के वेलकम के लिए पूरा घर सजाया हुआ था. अपने पेरेंट्स को पंजाब से बुलाया था. क्योंकि युविका और बेबी आने वाले थे.

हमने लड़की वालों का मान रखा. मेरे मां-पापा ने युविका की गैरमौजूदगी में पूरे घर की सेटिंग की. ताकि युविका पर लोड ना रहे.

दिवाली पर भी युविका ने आने से मना कर दिया. कहा कि पंडित ने 45 दिन से पहले बाहर जाने से मना किया है. तब मैं अपने पेरेंट्स को युविका के घर लेकर गया और सेलिब्रेट किया.

पेरेंट्स की तबीयत खराब हो गई तो उन्हें पंजाब वापस जाना पड़ा. पेरेंट्स के जाने के बाद युविका ने कहा उनके मायके में सबको इंफेक्शन हो गया है, इसलिए उन्हें ससुराल आना है.

प्रिंस की ये बातें सुनने के बाद लोगों का मानना है दोनों की शादी में कुछ तो गड़बड़ चल रही है. वहीं कई को लगता है एक्ट्रेस को उनके सास-सुसर से दिक्कत है.