20 लाख रिश्वत लेने का आरोप, पत्नी संग अनबन की चर्चा, क्यों विवादों में रोडीज के प्रिंस नरूला?

21 Feb 2025

Credit: Instagram

रियलिटी शोज के किंग प्रिंस नरूला इन दिनों स्टंट बेस्ड शो 'रोडीज' में गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रहे हैं. प्रिंस अब तक कई रियलिटी शोज जीत चुके हैं, लेकिन फिर भी वो अपने काम से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. 

प्रिंस का विवादों से नाता

हाल ही में रोडीज डबल क्रॉस के ऑडिशन में एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. 

कंटेस्टेंट ने ऑडिशन राउंड में दावा किया कि शो में सिलेक्ट करने के लिए प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी ने 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. 

ये बात सुनकर प्रिंस नरूला काफी भड़क गए थे. उन्होंने कंटेस्टेंट को खूब फटकार लगाई थी.

वहीं रोडीज के एक एपिसोड से प्रिंस नरूला और एल्विश यादव आपस में बुरी तरह भिड़ते दिखे. दोनों ने एक दूसरे को मारने-पीटने की भी धमकी दे डाली थी. 

इससे पहले अक्टूबर 2024 में प्रिंस नरूला जब पिता बने थे तभी उनकी पत्नी युविका संग सेपरेशन की खबरें वायरल हुई थीं. 

दरअसल, प्रिंस ने दावा किया था कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में नहीं बताया था, लेकिन युविका ने प्रिंस के दावों को गलत और बेबुनियाद बताया था.

वहीं, साल 2013 में प्रिंस नरूला रोडीज शो में गैंग लीडर बने गौतम गुलाटी से भिड़ गए थे. प्रिंस ने गौतम को फ्लॉप कहा था. शो के दौरान दोनों की काफी खतरनाक लड़ाई हुई थी. 

बता दें कि प्रिंस की रोडीज में कई दफा नेहा धूपिया संग भी लड़ाई हो चुकी है. हालांकि, शो के बाद दोनों फिर से दोस्त बन जाते हैं.