गुड न्यूज! शादी के 6 साल बाद पिता बनेंगे प्रिंस नरूला, डिलीवरी से पहले रखा बेबी का नाम

25 JUNE

Credit: Instagram

रोडीज फेम प्रिंस नरूला पिता बनने वाले हैं. पत्नी युविका चौधरी प्रेग्नेंट हैं. इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए की. 

प्रेग्नेंट हैं युविका 

एक्टर इस गुड न्यूज को सुन जैसे होश ही खो बैठे हैं. उन्होंने अपनी जीप की फोटो के साथ एक बेबी जीप की फोटो शेयर की और खुशखबरी दी.

प्रिंस ने लिखा- हेलो सब लोग, मैं अभी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, क्योंकि हम बहुत खुश हैं और साथ ही नर्वस भी हैं, भगवान या माता-पिता के लिए आभारी भी हैं और बहुत उत्साहित भी हैं. 

क्योंकि 'प्रिविका' बेबी आने वाला है, बहुत जल्दी अब सब उसके लिए हो जाएगा. बेबी युविका चौधरी तुम दूसरे नंबर पर आओगे. मेरे मम्मी पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा.

क्योंकि हमारी लाइफ का जो सेंटर होने वाला या वाली है वो आने वाला है. तो मैं इतना कुछ ही जिसके लिए मैंने इतने मेहनत की है कि जब भी मैं बाप बनूंगा, उसके लिए सब उसकी पसंद का होना चाहिए.

जैसे सब पैरेंट्स सोचते हैं, मेरे भी वो सपने थे. जैसे हमारे मां बाप ने हमें पाला या अच्छे दिल का या अच्छा इंसान बनाया है. हम भी अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे. 

जब हमें पता चला था कि हम प्रेग्नेंट हैं, बहुत एक्साइटमेंट, अलग-अलग तरह की भावनाएं पनप रही है. हर स्कैन को जीने वाले, स्कैन को दखने वाले...

या घर में इकट्ठे होकर उस बारे में बात कर के हंसने-खुश होने वाले रहे हैं. भगवान का शुक्रिया जिसने हर खुशी दी है हमें, मुझे मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार देने के लिए धन्यवाद.

बेबी अब इस उपहार के साथ मैं या हमारे माता-पिता दोबारा जीएंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता जब दादा-दादी, नाना-नानी इसको बड़ा करेंगे. 

इसी के साथ प्रिंस आगे बोले- बेबी तुम उसे अंग्रेजी सिखाना और मैं उसे पंजाबी या हिंदी. लव यू. तुम मेरी नंबर 2 हो जाओगी.

बता दें, प्रिंस और युविका की लव स्टोरी बिग बॉस 9 से शुरू हुई थी, इसके बाद कपल ने 2018 में शादी की. शादी के 6 साल बाद उनका सपना पूरा हो रहा है.