प्रिंस-युविका की शादी में दरार? बेटी संग छोड़ा ससुराल, लिखा- पैसा, एटीट्यूड सब खत्म...

26 NOV

Credit: Instagram

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक बेटी के पेरेंट हैं. लेकिन जबसे बेटी हुई है उनकी शादी में खटपट का इशारा मिलने लगा है.

प्रिंस-युविका में खटपट

युविका का एक्टर संग दूरी बनाकर रखना हो या फिर प्रिंस के हाल ही में किए गए शॉकिंग खुलासे. जहां उन्होंने बताया कि युविका ने उनसे डिलीवरी छिपाई.

डिलीवरी के बाद युविका बच्ची को लेकर मायके गईं. पोती के इंतजार में दादा-दादी तरसते रहे. बेबी के वेलकम के लिए एक्टर ने पूरा घर सजाया था. सब बेकार गया.

व्लॉग में प्रिंस की बातें सुनने के बाद यूजर्स ने कयास लगाए कि दोनों की शादी में खटपट चल रही है. उनकी शादी को 6 साल हो चुके हैं.

अनबन की खबरों पर दोनों में से किसी ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. इस बीच युविका की इंस्टा स्टोरीज ने फैंस को और कंफ्यूज कर दिया है.

युविका ने एक पेरेंट की बच्चे के साथ हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की. लेकिन इससे पहले प्रिंस का व्लॉग आने के बाद क्रिप्टिक पोस्ट में बताया कि वो भरोसा, इज्जत, केयर और लॉयलटी चाहती हैं.

दूसरी पोस्ट में वीडियो शेयर कर बताया कैसे पैसा, पावर, ईगो, एटीट्यूड सब मरने के बाद खत्म हो जाता है. इतना ही नहीं लेटेस्ट व्लॉग में युविका-प्रिंस में दूरी साफ दिखी.

क्योंकि एक्टर बेटी संग बर्थडे मनाना चाहते थे इसलिए युविका मायके से ससुराल आईं. प्रिंस को बेटी सौंपी लेकिन दोनों में कोई आई कॉन्टैक्ट और बातचीत नहीं दिखी.

केक कटिंग के वक्त भी युविका मौजूद नहीं थीं. वो दूर बैठकर व्लॉग बना रही थीं. बर्थडे सेलिब्रेट होने के बाद युविका फिर से अपने मायके लौट गई हैं. 

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां अकेली हैं. भाई-भाभी के लौटने के बाद वो ससुराल में वापस आएंगी और नए घर को सैटल करेंगी.