22 OCT 2024
Credit: Instagram
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला पेरेंट्स क्लब में शामिल हो चुके हैं. उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. कपल को बेटी हुई है.
युविका-प्रिंस ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर लिटिल एंजेल की पहली झलक दिखाई है, हालांकि कपल ने बेटी का चेहरा छुपा लिया है.
युविका के यूट्यूब चैनल पर शेयर हुए व्लॉग में पोस्ट और प्री प्रेग्नेंसी जर्नी साफ दिख रही है. कैसे प्रिंस ने कदम कदम पर पत्नी का साथ दिया है.
व्लॉग शेयर कर युविका ने बताया कि यहां से उनकी जिंदगी बदल गई है. उन्होंने 20 अक्टूबर को अपनी नन्ही परी का वेलकम किया.
व्लॉग में युविका अस्पताल के रूम में लेटी हुई दिखीं. उनकी प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन्स को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पहले ही एडमिट होने की सलाह दे दी थी.
उनके साथ ना सिर्फ पति प्रिंस बल्कि सास और बाकी पूरी परिवार भी सपोर्ट करता, उनका ख्याल रखता दिखा.
इतना ही नहीं युविका की डिलीवरी के लिए प्रिंस भी उनके साथ लेबर रूम में गए. वो बोलते दिखे कि मैं ही ना बेहोश हो जाऊं.
लेबर रूम में प्रिंस ने युविका को किस किया और हिम्मत दी. प्रिंस ने बताया कि उनके दिल में भी धक धक हो रही है तो सोचो युविका का क्या हाल होगा.
डिलीवरी के बाद युविका और बेबी गर्ल के वेलकम के लिए रूम को बैलून से सजाया गया. युविका भी बेहद खुश और हेल्दी दिखीं.
प्रिंस हमेशा से बेटी चाहते थे, उनकी ये तमन्ना पूरी हो गई है. कपल अपनी पेरेंटहुड की जर्नी के लिए बेहद एक्साइटेड है, फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.