'20 लाख दो रोडीज में एंट्री पक्की', प्रिंस-युविका पर कंटेस्टेंट ने लगाए आरोप, बोले- बिकाऊ नहीं...

16 FEB 2025

Credit: Instagram

एक्टर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पर 20 लाख लेकर MTV रोडिज शो में जाने का आरोप लगाया गया है. 

आरोपों से भड़के प्रिंस

शो पर आए एक कंटेस्टेंट का कहना है कि वो 20 लाख लेकर रोडीज में कन्फर्म स्पॉट की गारंटी दिलाते हैं. इस पर शो में खूब गहमागहमी हुई. 

ये सब तब शुरू हुआ जब रणविजय ने एक कंटेस्टेंट की फाइल खोली, जिसमें प्रिंस पर शॉकिंग आरोप लगाए गए. उसमें लिखा था कि प्रिंस शो में जगह दिलाने के 20 लाख रुपये लेते हैं. 

ये सुनते ही प्रिंस ने कहा कि मेरा भाई पिछले पांच साल से आ रहा है ऑडिशन देने और पिछले साल के बाद उसने आखिरकार बंद किया ऑडिशन देना क्योंकि उसका सिलेक्शन नहीं हुआ. 

और मैंने किसी को नहीं बोला कि मेरा भाई आ रहा है प्लीज देखना, खुद ऑडिशन दे और आ.

ये सिचुएशन और आगे बढ़ी जब एक और कंटेस्टेंट दयाली ने बताया कि उन्हें एक फॉर्मर कंटेस्टेंट ने बताया कि प्रिंस की पत्नी युविका से कॉन्टैक्ट करके उसने जगह पाई थी. 

ये सुनते ही प्रिंस और भड़क गए, उन्होंने कहा कि अगर ये सिर्फ मेरे बारे में होता, तो मैं कुछ नहीं कहता. लेकिन अब जब आपने मेरी पत्नी का जिक्र किया है, तो मैं चुप नहीं रहूंगा.

मामले की तह तक जाने के लिए शो पर कुशधीर को बुलाया गया जिसनेे इन आरोपों की शुरुआत की थी. उसने बताया कि उसने ये सब अफवाहों को सुनकर कहा था, कोई सबूत नहीं है. 

इन आरोपों से प्रिंस को खूब गुस्सा आया, वो बोले, 'तुझे लगता है हम बिकाऊ हैं.'