2 अप्रैल 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज बहुत दमदार एक्टर माने जाते हैं. अपनी फिल्म 'आदुजीवितम' के लिए उन्होंने जो ट्रांसफॉर्मेशन किया है उसकी खूब चर्चा है.
नेशनल अवॉर्ड जीत चुके पृथ्वीराज ने साउथ में 'लुसिफर' और 'जन गण मन' जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं.
पिछले साल की पैन इंडिया हिट 'सालार' में पृथ्वीराज ने प्रभास के दोस्त 'वर्धराजा मन्नार' का किरदार निभाया था.
अब उन्होंने अपनी नई फिल्म 'आदुजीवितम' में ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है जिसकी खूब चर्चा है.
6 साल में बनकर तैयार हुई इस फिल्म के लिए पृथ्वीराज ने 31 किलो वजन कम किया. वो दुबई में फंसे एक भारतीय मजदूर के रोल में हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में फिल्म के सिनेमेटोग्राफर ने बताया है कि एक नेकेड सीन के लिए तो पृथ्वीराज लगातार 72 घंटे भूखे रहे थे.
तीसरे दिन तो उन्होंने पूरी तरह डीहाइड्रेट होने के लिए पानी भी नहीं पिया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ वोदका पी थी.
इस सीन के लिए उन्हें कुर्सी पर बिठाकर लोकेशन तक ले जाया गया. दो लोगों ने उन्हें कुर्सी से उठाकर खड़ा किया तब उन्होंने शॉट दिया.
पृथ्वीराज जल्द ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म में दिखेंगे. इसमें वो विलेन का रोल कर रहे हैं.