5 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रियामणि ने पति मुस्तफा राज से शादी करने और ट्रोलिंग पर अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है.
प्रियामणि ने साल 2016 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज से सगाई की थी. कपल की मुलाकात बेंगलुरू में एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई.
दोनों के धर्मों में फर्क होने की वजह से प्रियामणि और मुस्तफा का रिश्ता विवादों में भी रहा. सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रोल्स का सामने किया. यूजर्स ने ये तक कह दिया था कि प्रियामणि के बच्चे 'आतंकवादी' होंगे.
अपनी सगाई के ऐलान के बाद ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए प्रियामणि ने फिल्मफेयर से कहा, 'लोग मुझे मैसेज कर रहे थे और कह रहे थे- जिहाद, मुस्लिम, तुम्हारे बच्चे आतंकवादी होंगे.'
उन्होंने कहा कि इस बात का उनपर असर हुआ था. प्रियामणि बोलीं, 'ये दिल तोड़ने वाला था. एक इंटर-कास्ट कपल को क्यों टारगेट करना? बहुत से टॉप एक्टर्स हैं जिन्होंने अलग धर्म और जाति में शादी की है.'
'जरूरी नहीं है कि उन्होंने उस धर्म को अपनाया हो या फॉलो करना शुरू कर दिया हो. वो अलग धर्म के होने के बावजूद प्यार में पड़ गए. मुझे समझ नहीं आता इसमें इतनी नफरत फैलाने की क्या बात है.'
प्रियामणि ने अपने साथ हुए हालिया वाकये के बारे में बताया. उन्होंने ईद के मौके पर हरे रंग का शरारा पहने और बालों में खूबसूरत झूमर लगाए फोटो शेयर की थीं. इसे लेकर कहा गया कि उन्होंने इस्लाम अपना लिया है.
उन्होंने कहा, 'आपको कैसे पता कि मैंने धर्म परिवर्तन कर लिया है? ये मेरा फैसला है. मैं हिंदू हूं हमेशा अपने धर्म को फॉलो करूंगी.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने मुस्तफा से पहले ही साफ कह दिया था कि वो अपना धर्म नहीं बदलेंगी.
प्रियामणि ने कहा कि वो और मुस्तफा एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं. ऐसे में अब उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. एक्ट्रेस ने मुस्तफा राज से साल 2017 में बेंगलुरू में शादी की थी.