'ISIS में शाम‍िल होंगे बच्चे', एक्ट्रेस बोली जब दूसरे धर्म में रचाई शादी तो मिली नफरत

27 FEB 2025

Credit: Instagram

साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि ने 2017 में डायरेक्टर मुस्तफा राज से इंटीमेट तरीके से इंटरफेथ मैरिज की थी. कपल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है. 

प्रियामणि को मिली हेट

इसकी वजह है उनका अलग-अलग धर्म का होने की वजह से हेट का मिलना. फिल्म फेयर से प्रियामणि ने इस बारे में बात की और बताया कि लोग किस तरह उनके पीछे पड़े रहते हैं.   

प्रियामणि बोलीं- जब मैंने अपनी सगाई अनाउंस की थी, तो मैं बस इस खुशी के पल को उन लोगों के साथ शेयर करना चाहती थी, जिनके बारे में मुझे विश्वास था कि वो सही में मेरी परवाह करते हैं. 

हालांकि, मुझे नहीं पता किस कारण से बेमतलब ही नफरत फैलनी शुरू हो गई और हमपर लव जिहाद के आरोप लगने लगे. 

हद तो तब हुई जब लोग यहां तक कहने लगे कि, जब कल हमारे बच्चे होंगे, तो वो ISIS में शामिल हो जाएंगे.

ऐसे कमेंट्स ने प्रियामणि के दिलों-दिमाग पर बहुत बुरा असर डाला था. वो बोलीं- मैं समझती हूं कि मैं मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूं... 

इसलिए आप जो चाहें कह सकते हैं लेकिन आप किसी ऐसे व्यक्ति पर हमला क्यों करना चाहते हैं जो इन चीजों का हिस्सा ही नहीं है? 

प्रियामणि आगे बोलीं- आप ये भी नहीं जानते कि वो व्यक्ति कौन है? 2-3 दिनों तक इसका मुझ पर बहुत बुरा असर रहा क्योंकि मुझे बहुत सारे मैसेज मिलते रहे. 

अब भी, अगर मैं उनके साथ कुछ पोस्ट करती हूं, तो दस में से नौ कमेंट्स हमारे धर्म या जाति के बारे में होते हैं. लेकिन मैंने पाया कि आग में घी डालने का कोई मतलब नहीं है. 

मैं उन हेटर्स को एक मिनट का भी फेम नहीं देना चाहती. ये ऐसे लोग हैं जो कंप्यूटर या फोन के पीछे बैठे हैं, और वो बस इस उम्मीद में कुछ पोस्ट करते हैं कि हम जवाब देंगे.

बता दें, प्रियामणि आखिरी बार ऑफिसर ऑन ड्यूटी में नजर आई थीं. वो शाहरुख खान की जवान फिल्म में भी दिखी थीं. उनके साथ चेन्नई एक्सप्रेस का गाना 1,2,3,4 भी कर चुकी हैं.