11 Jan
Credit: Priyamani
एक्ट्रेस प्रियामणि को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में देखा गया था. अक्सर ही प्रियामणि ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं.
प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ऑनलाइन काफी निगेटिविटी झेलनी पड़ती है. लोग उन्हें बॉडीशेम करने के साथ स्किन शेम भी करते हैं.
कुछ लोग उन्हें 'बूढ़ी' और 'काली' बोलते हैं. जब प्रियामणि खुद की बिना मेकअप के फोटोज शेयर करती हैं, तब भी लोग उन्हें काफी ट्रोल करते हैं.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में प्रियामणि ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा- तो क्या, आज नहीं तो कल तुम भी आंटी बनोगे. मैं 38 साल की हूं और अभी भी हॉट हूं.
"अपना मुंह बंद रखो. मैं आप लोगों को प्लीज करने के लिए खुद को क्यों बदलूं. ये मैं हूं, मैं अपनी स्किन में कम्फर्टेबल हूं और मेरा जो मन करेगा मैं वो करूंगी."
"आप लोगों को बड़े होने की जरूरत है. ये मेरी लाइफ है मैं अपनी शर्तों पर इसको जिऊंगी. मैं खुद को लेकर किसी को जवाब नहीं देने वाली हूं."
प्रियामणि के चाहने वाले उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. फैन्स भी एक्ट्रेस की हां में हां मिला रहे हैं. कह रहे हैं कि आपको जैसे जीना है वैसे जियो. लोगों को बोलने दो.