20 Feb 2025
Credit: Priyanka Chahar Choudhary
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जबसे 'नागिन' की अनाउंसमेंट की है, तभी से फैन्स लीड एक्ट्रेस को लेकर कयास लगा रहे हैं.
बीच में प्रियंका चाहर चौधरी का नाम सामने आया था कि ये टीवी की 'नागिन' बनेंगी, लेकिन प्रियंका ने अब इसपर चुप्पी तोड़ी है.
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- अफवाहें? हां मैंने इन्हें देखा है. क्या मैं एक्साइटेड हुई हूं? हां, हुई थी, मैं इसके बारे में झूठ नहीं कहूंगी.
"पर चलो, रियल चीजें सामने रखते हैं. नहीं, मैं एकता कपूर के शो 'नागिन' का हिस्सा नहीं हूं, न ही मैं 'नागिन' बन रही हूं."
"अब क्योंकि मैंने आप लोगों की इस अफवाह पर विराम लगा दिया है तो चलो और अच्छे प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा करते हैं जो मैं करने वाली हूं."
बता दें कि प्रियंका 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. अपने गेम से इन्होंने दर्शकों का दिल जीता था. पर ये एकता कपूर के शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं.