'नागिन' की तलाश में एकता कपूर, इस एक्ट्रेस ने ठुकराया रोल, बोली- मैं तो...

30 Aug 2024

Credit: Priyanka Chahar

प्रियंका चाहर चौधरी, टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस' करने के बाद प्रियंका का नाम एकता कपूर के शो 'नागिन' के लिए सामने आ रहा था.

प्रियंका का खुलासा

पर अब लगता है कि प्रियंका ने एकता के इस शो से किनारा कर लिया है. प्रियंका ने 'नागिन 7' को लेकर जो खबरें आ रही थीं, उनपर विराम लगा दिया है.

प्रियंका ने कहा- मैं नागिन नहीं कर रही हूं. एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नहीं कर रही हूं. जब रियलिटी शो खत्म हुआ तो मेरा नाम सामने आना लगा.

"मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे नाम क्यों इस शो के लिए सामने आ रहा है. जबकि मुझे तो ये शो ऑफर तक नहीं हुआ था."

"मेरे पास सिर्फ फिल्म 'दस जून की रात' थी, जिसपर मैं काम करने वाली थी और अब वो रिलीज भी हो चुकी है. तुषार कपूर के साथ मैंने ये फिल्म की."

"मेरे पास अभी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर मैं काम कर रही हूं. पर नागिन उनमें से एक नहीं. मैं एकता मैम का ये शो नहीं कर रही हूं."

बता दें कि खबर ये भी आ रही है कि प्रियंका की जगह अब शायद सुम्बुल तौकीर, एकता कपूर की 'नागिन' बनें. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.