सुंदर दिखने के लिए एक्ट्रेस ने कराई होंठ-नाक की सर्जरी, बदला लुक देख फैन्स हैरान

14 Aug 2024

Credit: Priyanka Chahar Choudhary

सीरियल 'उड़ारियां' से घर-घर में पॉपुलर हुईं प्रियंका चाहर चौधरी, ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं. फिल्म 'दस जून की रात' में ये तुषार कपूर के साथ नजर आ रही हैं. 

प्रियंका का बदला लुक

प्रियंका ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी अपनी अच्छी पहचान बनाई. अपने मजबूत गेम प्लान से दर्शकों का दिल जीता. पर ये शो जीत नहीं पाईं. 

प्रियंका, ऊंचाइयां छू रही हैं. इनके बदले तेवर और अंदाज देख हर कोई हैरान हो रहा है. प्रियंका के लिए खबरें आ रही हैं कि इन्होंने नोज और लिप सर्जरी कराई है.

सुंदर दिखने के लिए प्रियंका ने अपने लुक्स में बदलाव किए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि लिप फिलर और इंजेक्शन्स की मदद से इन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है. 

हालांकि, प्रियंका की ओर से इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. उन्होंने इस बात पर रिएक्ट नहीं किया है. पर फैन्स इनके बदले लुक्स देखकर जरूर पहचान रहे हैं कि कुछ तो इन्होंने करवाया है. 

'उड़ारियां' में जब प्रियंका ने एंट्री मारी थी तो वो पहले अलग दिखती थीं. रियलिटी शो करने के बाद जब प्रियंका को पॉपुलैरिटी मिली तो उन्होंने सर्जरी करवाई, ऐसा कहा जा रहा है. 

हालांकि, कुछ लोग उन्हें कॉमेंट कर ये भी कह रहे हैं कि लिप्स और नोज, दोनों ही काफी ऑड लग रहे हैं. एक्ट्रेस ने कुछ तो करवाया है.