8 June 2024
Credit: Priyanka Chahar
प्रियंका चाहर चौधरी ने 'उड़ारियां' सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद ये 'बिग बॉस' में नजर आईं. फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाईं.
प्रियंका के पास अभी काम नहीं. हालांकि, एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो टीवी से फिल्मों का रुक कर रही हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं पता.
"मेरे पास प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन मैं उसके बारे में अभी नहीं बता सकती हूं. हालांकि, आने वाले टाइम पर मैं जरूर बताऊंगी. मैं टीवी से ब्रेक नहीं ले रही हूं."
"बतौर एक्टर मैं अभी और एक्स्प्लोर करने वाली हूं. फिल्म और ओटीटी कुछ भी रहे, आप मुझे स्क्रीन पर जल्द ही देखेंगे. इसलिए मैंने अभी कोई टीवी शो साइन नहीं किया है."
अंकित और खुद की दोस्ती पर प्रियंका ने कहा, "मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं देती. मेरे जिंदगी है, मैं जिस इंसान को चाहूं बताऊं. मैं अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं करने वाली हूं."
"मुझे लगता है कि जो भी अंकित और मुझे लेकर खबरें चल रही हैं, उनमें लोगों को भरोसा नहीं करना चाहिए. हर किसी की जिंदगी होती है, उसे शांति से जीने दो."
बता दें कि जब प्रियंका और अंकित रियलिटी शो में आए थे तो दोनों के बीच कई बारी खटपट होती दिखी थी. शो में अंकित ने बता दिया था कि दोनों अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.