रियलिटी शो हारने के बाद TV से गायब एक्ट्रेस, घर बैठने को मजबूर, फेम भी ठुकराया...

7 May 2024

Credit: Instagram

टीवी शो उडारियां से प्रियंका चहर चौधरी लाइमलाइट में आईं. फिर वो बिग बॉस 16 में दिखीं और शो जीतने से चूक गईं. सेकंड रनरअप रहीं.

प्रियंका का खुलासा

बिग बॉस खत्म होने के बाद उनके नागिन सीरियल साइन करने, शाहरुख खान संग फिल्म करने जैसी कई खबरें सुनने को मिली. लेकिन प्रियंका कहीं नहीं दिखीं.

बिग बॉस से मिली सक्सेस और शोहरत के बीच वो अचानक टीवी से गायब हो गई थीं. किसी इवेंट, शोज और पार्टी में भी नजर नहीं आती थीं.

इसकी क्या वजह थी, प्रियंका ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में खुलासा किया है. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें सोशल एंग्जाइटी हो गई थी.

वो कहती हैं- मैं उडारियां से पहले मैं सोशल पर्सन थी. फिर ढाई साल उडारियां किया तो बिजी शेड्यूल रहा. शो खत्म होने के बाद घर पर रही. फिर सीधा बिग बॉस हाउस में लॉक हुई.

रियलिटी शो से बाहर आने के बाद मुझे सोशल एंग्जाइटी होने लगी. मुझे कुछ समझ नहीं आया क्या हुआ. मैं पार्टी में नहीं जाती थी. ज्यादा लोगों के बीच मुझे अजीब होने लगा था.

शायद मुझे थोड़ा टाइम चाहिए था. बाद में मैंने रियलाइज किया मुझे यही तो चाहिए था फेम, पब्लिक गेदरिंग.. तब जाकर मैंने खुद को इन सब चीजों के लिए नॉर्मल किया.

प्रियंका के मुताबिक, ये उनका माइंड स्टेट था. किसी का कुछ इसमें लेना देना नहीं था. वो सोशल गेदरिंग में नहीं जाती थीं, लेकिन काम के लिए कभी मना नहीं करती थीं.

एक्ट्रेस ने बताया वो अपने प्रोजेक्ट्स को संभलकर चुन रही हैं. वो बिग बॉस के बाद कई म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं. उन्हें पंजाबी फिल्में भी ऑफर हो रही हैं.