18 JULY
Credit: iNSTAGRAM
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके साथ निक जोनस के साथ पूरी फैमिली नजर आई.
परिणीति चोपड़ा ने अपनी मिमी दीदी यानी प्रियंका चोपड़ा को याद किया और फ्लैशबैक फोटो शेयर की.
परिणीति और प्रियंका की ये फोटो तब की है जब उन्होंने मिस वर्ल्ड जीता था, और परिणीति का फिल्मों से कोई नाता नहीं था.
फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई मिमी दीदी, आपको हमेशा बेस्ट ही मिले.
लेकिन सेलिब्रेशन की जो खास तस्वीर सामने आई वो जीजा राघव चड्ढा ने शेयर की, जहां निक, सिद्धार्थ, मधु, मालती, परिणीति सब दिखे.
फोटो शेयर कर राघव ने लिखा- हैप्पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा. आपको सितारों सी प्यार और खुशी से सराबोर एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं.
तस्वीर देखकर लगता है कि राघव और परिणीति प्रियंका के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए उनके घर पहुंचे थे.
इस फोटो में प्रियंका-निक की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस ने खूब लाइमलाइट लूटी. प्रियंका की गोद में वो बेहद क्यूट लगी.
वहीं प्रियंका के भाई सिद्धार्थ ने भी दीदी को फैमिली फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया. इस तस्वीर में पूरा चोपड़ा परिवार साथ दिखा.
बता दें, परिणीति और राघव की शादी में प्रियंका नहीं जा पाई थीं. इसके बाद पहली बार दोनों बहने साथ दिखी हैं.