महाकुंभ पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, प्रयागराज से शेयर की वीडियो? देखकर यूजर्स खुश

20 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ग्लोबल आइकॉन और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा महाकुंभ 2025 पहुंच गई हैं. कम से हम उनकी शेयर की नई वीडियो को देख यही माना जा रहा है.

प्रियंका पहुंचीं महाकुंभ 2025

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें प्रयागराज जैसी जगह को देखा जा सकता है. प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेले में इस साल ढेरों श्रद्धालु पहुंचे हैं. वीडियो देख लगता है कि इनमें प्रियंका भी शामिल हो गई हैं.

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में इस साल दुनियाभर से लोग आए हैं. ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा के इस मेले में शामिल होने के हिंट से फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं.

प्रियंका चोपड़ा भारतीय परंपराओं में गहरी आस्था रखती हैं. एक्ट्रेस काफी धार्मिक भी हैं. उन्हें कई बार अपने अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित घर में पूजा-पाठ करते भी देखा जा चुका है.

साल 2024 में अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रियंका अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ भगवान के दर्शन करने पहुंची थीं.

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का वीडियो वायरल हो गया है. कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा भारत आई हैं. उन्हें हैदराबाद के एयरपोर्ट पर देखा गया था.

माना जा रहा था कि प्रियंका, 'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजमौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म का ऐलान करने वाली हैं. हालांकि अभी ऐसा नही हुआ है.