दूल्हा बनेगा प्रियंका चोपड़ा का भाई, शादी की रस्मों में छाईं 'देसी गर्ल', जश्न की Inside फोटोज वायरल

24 AUG

Credit: Social Media

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर इंडिया आ चुकी हैं. प्रियंका इस बार खासतौर पर अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के वेडिंग फेस्टिविटीज को अटेंड करने आई हैं.

साड़ी में छाईं प्रियंका

बीती रात प्रियंका मजेंटा साड़ी पहने गॉर्जियस लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक को डायमंड लेयर्ड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया.

बालों में मैसी बन और स्टाइलिश बैग ने प्रियंका के लुक में चार चांद लगा दिए. एक्ट्रेस साड़ी में किसी डीवा से कम नहीं लगीं. 

प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के वेडिंग फेस्टिविटीज की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जश्न की तस्वीरें देखकर इतना तो साफ है कि फंक्शन काफी इंटीमेट तरीके से हुआ, जिसमें सिर्फ होने वाले दूल्हा-दुल्हन के परिवारवाले ही शामिल हुए थे. 

जश्न की तस्वीर में प्रियंका के भाई सिद्धार्थ अपनी मंगेतर संग नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी की रस्म में उनकी कजिन सिस्टर मनारा चोपड़ा भी अपने परिवार संग शामिल हुईं. 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से हो रही है.

इसी साल अप्रैल में सिद्धार्थ और नीलम की रोका सेरेमनी हुई थी. भाई के रोका सेरेमनी में भी प्रियंका परिवार समेत शामिल हुई थीं.

हालांकि, सिद्धार्थ और नीलम कब एक दूसरे संग सात फेरे लेकर जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाएंगे ये अभी सामने नहीं आया है. हर किसी को अब प्रियंका के भाई की शादी का इंतजार है.