निक जोनस के लिए प्रियंका की लविंग पोस्ट, पति के शो की तारीफ में बोलीं- ये बहुत खास...

22 March 2025

Credit: Instagram

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्में हर कोई देखना पसंद करता है. फिर चाहे फिल्म हो या सीरीज, वो हर किरदार को शानदार तरीके से निभाती हैं.

प्रियंका के पति निक जोनस

प्रियंका अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पति निक जोनस की सक्सेस को भी खूब एन्जॉय करती हैं. वो कई मौकों पर सिंगर-एक्टर के लिए चियर करती नजर आई हैं. 

अब एक बार फिर प्रियंका अपने पति निक के लिए आगे आई हैं लेकिन इस बार उनके किसी कॉन्सर्ट के लिए नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म 'द लास्ट फाइव इयर्स' को प्रमोट करने. 

प्रियंका इंडिया में एस.एस.राजमौली की फिल्म की शूटिंग के बाद अपने घर लॉस एंजेलिस पहुंची जहां उन्होंने अपने पति की आने वाली फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड की.

उन्होंने अपने पति की स्क्रीनिंग के दौरान की कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वो अपनी एक्साइटमेंट दिखाती नजर आईं. प्रियंका ने निक की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा.

प्रियंका ने लिखा, 'पिछली रात जो मैंने देखा मैं उससे अभी भी उभर नहीं पा रही हूं. ये शो हर मायने में बहुत खास है और ये दोनों एक्टर्स बहुत टैलेंटेड हैं. क्या किसी ने इस फिल्म को पहले देख लिया है?'

प्रियंका के पति निक जोनस की फिल्म 'द लास्ट फाइव इयर्स' एक म्यूजिकल फिल्म है जिसे जेसन रॉबर्ट ब्राउन ने लिखा है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अड्रेन वॉरन शामिल हैं.

बात करें प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की, तो वो हाल ही में ओडिशा में अपनी फिल्म 'एसएसएमबी 29' की शूटिंग कर रही थीं जिसमें वो पहली बार तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आने वाली हैं.