प्रियंका की भाभी को लगी पिया के नाम की मेहंदी, हरे शरारा में छाई नई दुल्हन, छलकी खुशी

5 FEB 2025

Credit: Instagram

चोपड़ा खानदान में जश्न का माहौल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 

नीलम को लगी मेहंदी

सिद्धार्थ की होने वाली पत्नी नीलम उपाध्याय की हथेली पर मेहंदी लग चुकी है. इंस्टा स्टोरी में उन्होंने इसकी झलक दिखाई.

नीलम की इन तस्वीरों को उनके दोस्तों ने शेयर किया और लिखा- हमारी खूबसूरत दुल्हन. 

फोटो में नीलम बेहद कैंडीड मोड में दिखीं. वो हरे रंग के शरारा में बहुत खूबसूरत लगीं. उन्होंने बहुत हेवी लुक न लेते हुए सादगी को चुना. 

नीलम ने मेहंदी की रस्म में खूब मस्ती की, इसकी झलक दिखाते हुए एक करीबी ने लिखा- हमारी छोटी सी बेबी की शादी हो रही है. 

वहीं एक और फोटो में नीलम अपनी मुस्कान बिखेरती दिखीं. नई दुल्हन के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है. 

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें सामने आई थीं जहां वो अपनी होने वाली भाभी को शगुन की मेहंदी देने उनके घर पहुंची थीं. उनके साथ बेटी मालती भी थीं.

हाल ही में सिद्धार्थ ने भी एक पोस्ट शेयर किया, जहां कई म्यूजिशियन्स संगीत के लिए म्यूजिक प्रिपेयर करते दिखे. 

बता दें, अभी तक सिद्धार्थ-नीलम की शादी की डेट सामने नहीं आई है. लेकिन चोपड़ा खानदान की होने वाली बहू को दुल्हन बना देखने के लिए हर कोई बेकरार है.