27 AUG 2024
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ जल्द दूल्हा बनेंगे. अपनी लेडीलव नीलम उपाध्याय के साथ उनकी सगाई हो चुकी है.
भाई की सगाई के लिए प्रियंका भी इंडिया आई थीं. नीलम और सिद्धार्थ की सगाई और हस्ताक्षर सेरेमनी को इंटीमेट रखा गया.
परिवार के करीबी लोगों ने ये फंक्शन अटेंड किया था. चोपड़ा परिवार की होने वाला बहू नीलम ने सगाई की फोटो इंस्टा पर शेयर की है.
तस्वीरों में वो सिद्धार्थ संग रोमांटिक होती दिखीं. कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा नजर आया.
एक तस्वीर में सिद्धार्थ अपनी होने वाली पत्नी नीलम को गाल पर किस करते दिखे. दोनों की जोड़ी को फैंस ने मेड फॉर ईच अदर बताया है.
नीलम और सिद्धार्थ ने अपनी सगाई की अंगूठी को तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया है. वो और सिद्धार्थ साथ में परफेक्ट कपल लगे.
एक फोटो में सिद्धार्थ लेडीलव नीलम की अंगूठी को किस करते दिखे. उन्हें गले से लगाया. दोनों की केमिस्ट्री दमदार लगी.
नीलम और सिद्धार्थ ने एक दूसरे को रिंग पहनाई, फिर उनकी हस्ताक्षर सेरेमनी हुई. फैंस को उनके दूल्हा-दुल्हन बनने का इंतजार है.
सगाई के दिन पिंक लहंगे में नीलम स्टनिंग लगीं. कपल के खास दिन को स्पेशल बनाने में परिवारवालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.