24 AUG
Credit: Social Media
प्रियंका चोपड़ा के घर में इस समय जश्न का माहौल है. एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की रस्मों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. भाई के वेडिंग फंक्शन के लिए प्रियंका चौपड़ा खास तौर पर इंडिया आई हैं.
वेडिंग सेलिब्रेशन के एक वायरल वीडियो में प्रियंका के भाई सिद्धार्थ और उनकी भाभी नीलम उपाध्याय अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ और नीलम की वेडिंग फेस्टिविटीज में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के परिवारवाले ही दिखाई दे रहे हैं.
सिद्धार्थ और नीलम शादी के जश्न में एक दूसरे संग रोमांटिक होते भी नजर आए. दोनों ने लिपलॉक करके एक दूसरे पर प्यार लुटाया.
सिद्धार्थ और नीलम प्रियंका के पैर छूकर आशीर्वाद लेते भी नजर आए. प्रियंका ने भी अपने भाई-भाभी को ब्लेसिंग्स दीं.
प्रियंका ने भाई-भाभी को गले लगाकर उनपर प्यार भी लुटाया. एक्ट्रेस भाई सिद्धार्थ और भाभी नीलम संग पोज देती भी नजर आईं.
बता दें कि इसी साल अप्रैल में सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम की रोका सेरेमनी हुई थी. भाई के रोका सेरेमनी में भी प्रियंका पति निक और बेटी मालती समेत शामिल हुई थीं.
हालांकि, सिद्धार्थ और नीलम की शादी कब है? ये अभी सामने नहीं आया है. हर किसी को अब प्रियंका के भाई की शादी की तस्वीरों का इंतजार है.