7 Feb 2025
Credit: Social Media
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम की वरमाला हो चुकी है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. दोनों कुछ ही देर में पति-पत्नी बन जाएंगे.
मंडप तक प्रियंका अपने भाई का हाथ थाम पहुंची हैं. लुक की बात करें तो भाई की शादी के लिए प्रियंका ने टर्कॉइज और सिल्वर कलर का बैकलेस लहंगा-चोली पहनी.
बालों को बांधा हुआ था और व्हाइट छोटे फ्लावर्स लगाए हुए थे. गले में डायमंड नेकलेस पहना हुआ था. कानों में स्ट्ड पहने थे. लुक को काफी सिम्पल रखा था. बारात में प्रियंका भाई संग खूब थिरकीं.
वहीं, निक ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. पगड़ी बांधी हुई थी. निक को देसी लुक में देख फैन्स काफी इम्प्रेस नजर आए.
सिद्धार्थ ने क्रीम और गोल्डन शेरवानी पहनी थी. सोशल मीडिया पर बारात और मंडप तक जाते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि परिणीति और राघव भी सिद्धार्थ की शादी के लिए रवाना हो चुके हैं. कुछ ही देर में दोनों वेन्यू पर पहुंचेंगे. इसके अलावा मुकेश अंबानी भी इस शादी का हिस्सा बने हैं.
मन्नारा चोपड़ा का लुक अबतक सामने नहीं आ पाया है. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ने बेहद खास आउटफिट पहना होगा, जिसमें वो खूबसूरत लग रही होंगी.