6 FEB
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हल्दी के बाद मेहंदी सेरेमनी की धूम रही.
बुधवार को दिन में सिद्धार्थ-नीलम की हल्दी का फंक्शन हुआ था. प्रियंका ने इंस्टा पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
तस्वीरों में चोपड़ा परिवार जश्न में डूबा नजर आया. सिद्धार्थ-नीलम पर हल्दी का रंग चढ़ा. दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे.
कपल का रोमांटिक साइड नजर आया. एक तस्वीर में सिद्धार्थ अपनी होने वाली दुल्हन नीलम को गाल पर किस करते हुए नजर आए.
भाई की शादी में प्रियंका ने जमकर डांस किया. नीलम ने अपने होने वाले पिया संग कपल डांस किया.
एक वीडियो में दोनों साथ में झूमते हुए दिखे. सिद्धार्थ की बांहों में नीलम झूमती नजर आईं. सिद्धार्थ ने लेडीलव को माथे पर किस किया.
नीलम-सिद्धार्थ ने फैमिली फोटोज क्लिक कराईं. सेलिब्रेशन की ये फोटोज वायरल हैं. कजिन मन्नारा ने भी हल्दी फंक्शन अटेंड किया था.
प्रियंका के सास ससुर भी सिद्धार्थ की शादी के लिए इंडिया आए हैं. बीती रात उन्होंने मेहंदी फंक्शन एंजॉय किया.