16 MAR 2025
Credit: Instagram
मिस वर्ल्ड जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा अपना फिल्मी करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. उनके साथ ही पैरेंट्स अशोक और मधु चोपड़ा भी आ गए थे.
इस वजह से छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को बरेली में दादी-नानी के साथ अकेले रहना पड़ा था. मधु चोपड़ा ने उनकी परवरिश पर बात की और बताया कि उन्हें एक बात का मलाल जरूर रहा है.
मधु ने लहरें रेट्रो से बातचीत में कहा कि कभी-कभी, मुझे ऐसा लगता है, लेकिन आखिर में देखो तो सब ही रहा. वो अपने पैरों पर खड़ा हो है. वो काफी इंडिपेंडेंट है और ऐसी ही सोच रखता है.
वो बहुत अलग व्यक्तित्व वाला है. परिवार कभी-कभी मुश्किल हो सकता है लेकिन उसपर किसी का असर नहीं पड़ा. वो उस प्रभाव के बिना बड़ा हुआ और वो बस बड़ा हो गया.
वो अपनी दादी-नानी के साथ बड़ा हुआ है. लेकिन वो बहुत रिस्पॉन्सिबल है. कभी-कभी लगता है कि उस पर पिता का इंफ्लुएंस होना चाहिए था. उसे दादी-नानी ने बहुत पैम्पर किया है.
इसी के साथ मधु ने प्रियंका की सक्सेस के इंफ्लुएंस के बारे में बात करते हुए कहा कि उसका असर सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं बल्कि पूरी फैमिली पर पड़ा है.
मधु बोलीं- जाहिर है, घास का एक तिनका एक बड़े से बरगद के पेड़ के आगे नहीं दिख सकता. लेकिन प्रियंका अक्सर उसे अपने साथ शूट्स पर या शोज में ले जाती थी.
बता दें, सिद्धार्थ की हाल ही में शादी हुई है, उन्होंने अपनी लेडी लव नीलम उपाध्याय संग मुंबई में सात फेरे लिए थे, इसमें प्रियंका भी फैमिली संग धमाल मचाती दिखी थीं.