ट्रैक सूट में प्रियंका का करवा चौथ, पति निक ने खुलवाया व्रत, बेटी-दामाद को Video कॉल पर देखती रहीं मां

21 OCT

Credit: Instagram

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भले ही शादी के बाद विदेश में बस गई हैं, लेकिन दिल से आज भी वो देसी गर्ल ही हैं. 

प्रियंका-निक का करवा चौथ

प्रियंका हर त्योहार को विदेश में धूमधाम से मनाती हैं. एक्ट्रेस ने अब सात समंदर पार लंदन में करवा चौथ का त्योहार मनाया और पति निक के लिए व्रत भी रखा. 

एक्ट्रेस ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. फोटो में देख सकते हैं कि प्रियंका मांग में सिंदूर लगाए और सिर पर लाल चुन्नी पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.

लेकिन खास बात ये है कि प्रियंका करवा चौथ व्रत के टाइम ट्रैक सूट में ही दिखीं. उन्होंने बस सिर पर चुन्नी लेकर अपने लुक को ट्रेडिशनल टच दिया. 

पति निक ने प्रियंका को पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाया. खास बात ये है कि व्रत खोलते टाइम प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा बेटी और दामाद को निहारती रहीं. 

करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- जो भी सेलिब्रेट कर रहे हैं उन सभी को हैप्पी करवा चौथ. हां, मैं फिल्मी हूं.

निक जिस तरह इंडियन फेस्टिवल्स और परंपराओं को निभाते हैं, वो देखकर फैंस सुपर इंप्रेस हो रहे हैं. प्रियंका के कई फैंस निक को फेवरेट जीजू बता रहे हैं. 

बता दें कि प्रियंका-निक ने 2018 में राजस्थान के जोधपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के 6 साल बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.