24 March 2025
Credit: Instagram
'बिग बॉस 17' फेम और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मन्नारा चोपड़ा को हर कोई जानता है. वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
मन्नारा का एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एयरलाइन कंपनी 'इंडिगो' पर भड़कती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरलाइन कंपनी पर अपना गुस्सा जताया है.
मन्नारा ने बताया, 'ये कितनी घटिया हरकत है कि हमारी फ्लाइट खड़ी है, 17 मिनट अभी भी बचे हैं और हमें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. ये लड़कियां यहां खड़े होकर सिर्फ बातें कर रही हैं जबकि सभी ने सीट्स बुक की हुई हैं.'
'फ्लाइट खड़ी है लेकिन किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है. ये कितनी बेशर्मी की बात है कि हमारे नाम की कोई अनाउंसमेंट भी नहीं हुई है. लोग यहां सामने बैठे हैं कोई भी कंपनी का आकर अनाउंस नहीं कर सका कि फ्लाइट का टाइम हो गया है.'
मन्नारा ने आगे एयरलाइन कंपनी के बर्ताव पर भी बात की. उन्होंने बताया कि फ्लाइट को टाइम से 15 मिनट पहले ही उड़ा दिया गया इसलिए किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था.
मन्नारा बताती हैं कि उनकी फ्लाइट 5 बजे उड़ने वाली थी, लेकिन उसे 4.45 बजे ही उड़ा दिया गया. उनका कहना है कि ऐसा उनके साथ दिल्ली में भी 3-4 दिन पहले हो चुका था. वो बताती हैं कि एयरलाइन कंपनी अपने यात्रियों के घंटो इंतजार कराते हैं.
मन्नारा ने आगे इंडिगो के बर्ताव पर भी सवाल उठाया कि कैसे वो अपनी फ्लाइट्स 15 मिनट पहले उड़ा लेते हैं. वो आगे फ्लाइट अटेंडेंट से भी बात करती नजर आती हैं.
मन्नारा के साथ वहां मौजूद एक महिला यात्री भी कहती हैं, 'आपने किसी का भी नाम अनाउंस नहीं किया था. आपको मन्नारा जी का नाम अनाउंस करना चाहिए था. वो एक सेलेब्रिटी हैं, आपको उनके लिए अनाउंसमेंट करनी चाहिए थी.'
'अभी भी 15 मिनट का टाइम बाकी है, आपको उन्हें जाने देना चाहिए. काफी लोग अभी भी जा रहे हैं. मन्नारा जी इस देश को रीप्रेजेंट कर रही हैं आपको इनके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था.'
मन्नारा ने अंत में वहां मौजूद एयरलाइन के लोगों से विनती की कि वो उनकी बातों को समझें और उन्हें फ्लाइट बोर्ड करने दें क्योंकि उन्हें अपने काम से कोटा शहर पहुंचना था.