25 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा, तमिल और तेलुगू सिनेमा का जाना-माना नाम रही हैं. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर बहुत दमदार नहीं रहा. अब इस बारे में उन्होंने बात की है.
मीरा चोपड़ा ने बताया कि बहन प्रियंका के इंडस्ट्री में आने के बाद परिवार के बच्चों के लिए सिनेमा में जाने का रास्ता खुला था. साल 2005 में मीरा ने तमिल फिल्म Anbe Aaruyire से अपने करियर की शुरुआत की थी.
हिटफ्लिक से बातचीत में मीरा ने कहा कि उन्हें साउथ की फिल्मों में काम करने में खास दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन फिर भी उन्होंने 25 फिल्में कर डालीं, क्योंकि वहां उन्हें एक के बाद एक ऑफर मिल रहे थे.
लेकिन बॉलीवुड में उन्हें अपने करियर को शुरू से शुरू करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'यहां शुरुआत करना थोड़ा डरावना है. इंडस्ट्री के अंदर क्या चल रहा है कोई नहीं जानता. किसी को नहीं पता कहां से शुरू किया जाए.'
'जब मैं यहां आई तो मुझे नहीं पता था कि मुझे किसी डायरेक्टर से मिलना चाहिए या क्या कैसे करना है. कोई अपना नंबर नहीं देता और देता है तो कभी मैसेज का जवाब नहीं देता.'
एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे लगा गया था कि तुम्हें नेटवर्क बनाने होंगे. पार्टियों में जाओ. जो मुझे पता है बहुत जरूरी है क्योंकि ये इंडस्ट्री किसी क्लट की तरह है. आपको काम पाने के लिए सही ग्रुप का हिस्सा होना पड़ेगा.'
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर किसी इनसाइडर का साथ आपको मिले तो बिना टैलेंट के भी फिल्में मिल जाती हैं. ये दिक्कत उन्होंने स्टार किड्स के साथ देखी है कि जिनके अंदर टैलेंट नहीं है, उन्हें भी काम दे दिया जाता है.
मीरा ने बताया कि कई रोल्स के ऑडिशन देने के बाद उन्होंने उन प्रोजेक्ट्स को स्टार किड्स के हाथों खोया है. उन्होंने कहा, 'ऐसा होता है कि आप ऑडिशन देते हो और महीनेभर बाद इंडस्ट्री के किसी खास को वो रोल दे दिया जाता है.'
मीरा चोपड़ा ने ये भी कहा कि इस वक्त इंडस्ट्री एवरेज स्टार किड्स से भरी हुई है. उन्हें काम इसलिए मिल रहा है क्योंकि वो इंडस्ट्री में पले-बढ़े हैं. आउटसाइडर की 4 फिल्में फ्लॉप हो जाएं तो कोई उन्हें चांस नहीं देगा.