'चिकनी चमेली' पर ईशा संग नाचीं प्रियंका, अनंत की बारात में धमाल

12 July 2024

Credit: Social Media

अनंत-राधिका मर्चेंट की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से आ रहे हैं. हर मिनट एक नया वीडियो देखने को मिल रहा है. 

प्रियंका-ईशा का डांस

अमेरिका से प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने के लिए आई हैं. प्रियंका और ईशा के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में ईशा रेड और गोल्डन कलर के सूट में दिख रही हैं. बालों में मोगरे के फूल लगाए हैं और हैवी जूलरी पहनी हुई है. 

रणवीर सिंह, स्टेज पर चढ़कर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, निक, आकाश को गले लगाते हैं और प्रियंका, कटरीना के गाने पर डांस कर रही हैं.

बैकग्राउंड में 'चिकनी चमेली' सॉन्ग प्ले हो रहा है. प्रियंका बखूबी वही स्टेप्स कर रही हैं जो कटरीना कैफ ने फिल्म के आइटम सॉन्ग में दिए थे. 

बता दें कि अनंत की बारात अबतक पहुंची नहीं है. जल्द ही पहुंचेगी और शादी की सभी रस्में होनी शुरू होंगी. फैन्स राधिका के लुक का इंतजार कर रहे हैं. 

12 जुलाई का दिन अंबानी परिवार के लिए बहुत बड़ा है. राधिका को नीता और मुकेश बहू नहीं बल्कि बेटी बनकर परिवार में स्वागत करने वाले हैं.