7 FEB
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी दुल्हन नीलम ने साउथ मूवीज में काम किया है.
बीती रात सिद्धार्थ-नीलम का संगीत फंक्शन हुआ. यहां चोपड़ा परिवार के हर मेंबर ने जमकर डांस किया.
सभी ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. प्रियंका भी भाई की शादी में खूब नाचीं. अपने हिट गानों पर उन्होंने डांस किया.
निक जोनस ने महफिल में समां बांधा. उन्होंने अपने पापा केविन जोनस संग रॉकिंग परफॉर्मेंस दी. अपने हिट गानों को गाकर सबको इंप्रेस किया.
मन्नारा चोपड़ा ने अपनी फैमिली के साथ कजिन सिद्धार्थ की शादी में धमाल मचाया. सोशल मीडिया पर सबके डांसिंग वीडियो वायरल हैं.
संगीत में प्रियंका की होने वाली भाभी नीलम स्टनिंग लगीं. वहीं ब्लू लहंगे में देसी गर्ल प्रियंका को देख उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल था.
अटलकें हैं 7 फरवरी को सिद्धार्थ-नलीम की शादी हो रही है. यहां परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा संग शामिल हो सकती हैं.