7 FEB
Credit: Instagram
चोपड़ा परिवार में जश्न का माहौल है. प्रियंका के इकलौते भाई सिद्धार्थ दूल्हा बनने वाले हैं. वो शादी कर रहे हैं.
बीती रात नीलम उपाध्याय और सिद्धार्थ की संगीत पार्टी रखी गई. सोशल मीडिया पर जश्न के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
अपनी शादी में नीलम और सिद्धार्थ ने जमकर फिल्मी गानों पर डांस किया. प्रियंका ने भी ठुमके लगाए.
एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने भाई की दुल्हन नीलम संग डांस कर रही हैं. दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी.
नीलम और प्रियंका ने बल्ले बल्ले गाने पर डांस किया. इस दौरान उनका शानदार बॉन्ड दिखा. सबने उन्हें चीयरअप किया.
प्रियंका अपनी फिल्म '7 खून माफ' के हिट सॉन्ग डार्लिंग और 'कमीने' के गाने धन टणन पर झूमीं. फैंस की उनकी खूबसूरती से नजरें नहीं हट रही हैं.
संगीत में प्रियंका ने ब्लू लंहगे में कहर बरपाया. एक्ट्रेस भाई की शादी के हर आउटफिट में स्टनिंग लगी हैं. उनके लुक्स फैंस के बीच वायरल हैं.