22 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने 'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा के 7 पतियों में से एक का रोल निभाया था. फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी.
फिल्म में दोनों के बेडरूम सीन्स भी थे, जिन्हें फिल्माने से पहले काफी विवाद हुआ था. क्योंकि प्रियंका ने अन्नू को किस करने से मना कर दिया था.
लगता है अन्नू आज भी प्रियंका से काफी नाराज हैं. उन्होंने ANI को दिए इंटरव्यू में अपना गुस्सा जाहिर किया और बताया कि क्यों एक्ट्रेस ने आपत्ति जताई थी.
अन्नू ने कहा- एक खबर आ गई कि प्रियंका चोपड़ा ने अन्नू कपूर को किस करने से किया इनकार. अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका चोपड़ा को कोई आपत्ति नहीं होती.
हीरो को चूमने में किसी हीरोइन को कोई आपत्ति नहीं. वो तो मैं हूं ना शक्ल ना सूरत ना पर्सनैलिटी. इसलिए प्रॉब्लम हुई.
इसी के साथ अन्नू ने विदेश में सेटल होने को लेकर भी बात की और कहा कि देश बदली कोई परफ्यूम नहीं है. जो शादी में जाना हो तो छिड़क कर आना.
मेरी पत्नी अमेरिकन है, लेकिन मैंने कभी ग्रीन कार्ड या यूएसए सीटिजनशिप के लिए अप्लाई नहीं किया. मैं मर जाऊंगा लेकिन भारत नहीं छोड़ूंगा.
बता दें, अन्नू कपूर पहले भी प्रियंका चोपड़ा पर हमलावर रहे हैं. एक्ट्रेस ने भी जवाब में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि उनको ऐसा कहना शोभा देता है.
अगर उन्हें इंटीमेट सीन्स करने हैं तो उस तरह की फिल्में कर सकते हैं. हमारी फिल्म में तो वैसे कोई सीन नहीं थे क्योंकि. उनका ऐसा कहना बहुत गलत है. मुझे दुख पहुंचा है.