भाई की सगाई पर प्रियंका को आई पिता की याद, होने वाली भाभी को लगाया गले, Photos

26 AUG

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा हाल ही में नीलम उपाध्याय के साथ सगाई के बंधन में बंधे हैं. दोनों की हस्ताक्षर सेरेमनी भी रखी गई. 

प्रियंका के भाई की सगाई

इसकी फोटोज प्रियंका और होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय दोनों ने शेयर की हैं. जहां पूरा परिवार साथ हंसता खेलता दिखा है. 

भाई की सगाई का दिन चोपड़ा परिवार के लिए बेहद खास रहा. सभी बेहद इमोशनल होते एक दूसरे संग सेलिब्रेट करते दिखे. 

प्रियंका ने फोटोज शेयर कर लिखा- और उन्होंने कर दिखाया. अपने माता-पिता, दोस्तों और परिवार के आशीर्वाद से, हमारे पिता के जन्मदिन पर हस्ताक्षर सेरेमनी और रिंग सेरेमनी दोनों हुई. 

वहीं चोपड़ा खानदान की होने वाली बहू नीलम ने लिखा- अपने परिवार के बीच रहते हुए, हमें किसी की नजर नहीं लग सकती. 

फोटोज में प्रियंका की फैमिली से लेकर नीलम की भी पूरी फैमिली एक साथ दिखी है. सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगे. 

कपल ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और केक काटकर सेलिब्रेट किया. वहीं सिद्धार्थ और नीलम की मां के आंसू छलक पड़े. 

इस मौके पर प्रियंका भी इमोशनल हुईं. एक्ट्रेस ने होने वाली भाभी को गले लगाया और आशीर्वाद भी दिया. 

क्योंकि सगाई प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा के जन्मदिन पर हुई तो खास तरह से श्रद्धांजलि दी गई और केक काटकर सेलिब्रेट किया गया.