4 FEB
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा दूल्हा बनने वाले हैं. नीलम उपाध्याय संग वो फेरे लेंगे. उनकी शादी की तैयारियां जोरों पर हैं.
एक्ट्रेस भाई की शादी के लिए मुंबई अपने घर बेटी संग पहुंच गई हैं. संगीत की रिहर्सल शुरू हो चुकी है. फैमिली गेट टुगेदर हो रहे हैं.
सिद्धार्थ-नीलम की शादी को लेकर चोपड़ा परिवार में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. प्रियंका ने संगीत रिहर्सल और बॉन्डिंग सेशंस की फोटो शेयर की है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- शादी का घर. ये कल से शुरू हो रहा है... मेरे भाई की शादी है. संगीत प्रैक्टिस से लेकर फैमिली जैम सेशन तक.
घर आकर अच्छा लगा. मेरा दिल भर गया है. मेरा शेड्यूल भी. कौन कहता है शादी आसान होती है, कोई नहीं, लेकिन ये मस्तीभरा है. आने वाले दिनों के लिए एक्साइटेड हूं.
तस्वीरों में प्रियंका ने फैमिली के डांस रिहर्सल की फोटोज शेयर की हैं. बच्चे भी मस्ती कर रहे हैं. प्रियंका की बेटी मालती भी नजर आई हैं.
प्रियंका के पति निक जोनस नहीं दिखे हैं. अभी वो सिद्धार्थ की शादी के लिए इंडिया नहीं आए हैं. संभव है शादी से पहले वो मुंबई पहुंचे.
भाई की शादी के लिए प्रियंका ने एसएस राजमौली की फिल्म SSMB29 के सेट से छुट्टी ली है. ताकि वो वेडिंग फेस्टिविटीज का हिस्सा बन सकें.
इस फिल्म में एक्ट्रेस महेश बाबू संग दिखेंगी. ये एपिक एडवेंचर मूवी दो पार्ट्स में रिलीज होगी. पहला पार्ट 2027 और सेकंड 2029 में रिलीज होगा.