प्रियंका ने किया भाई-भाभी का गठबंधन, शेयर कीं शादी की तस्वीरें, बोलीं- हमेशा खुश रहना

8 Feb 2025

Credit: Priyanka Chopra

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो चुकी है. सिद्धार्थ ने गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय से शादी कर ली है. 

प्रियंका ने शेयर कीं फोटोज

प्रियंका ने बारात से लेकर फेरों तक के वीडियो शेयर किए हैं. दिखाया है कि कैसे चोपड़ा परिवार ने सिद्धार्थ और नीलम की शादी को एन्जॉय किया.

कुछ वीडियोज में देखा जा सकता है कि प्रियंका भी भाई की बारात में जमकर नाचीं. अपने कुछ सॉन्ग्स पर खूब थिरकीं. पास खड़े निक जोनस भी डांस करते नजर आए.

सिर्फ इतना ही नहीं, प्रियंका के सास-ससुर ने भी शादी को काफी एन्जॉय किया. इसके अलावा प्रियंका ने भाई-भाभी की शादी के बाद की भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

बता दें कि सिद्धार्थ और नीलम की शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. इसमें भी सभी ने खूब डांस किया और एन्जॉय किया.

बता दें कि प्रियंका, भाई की शादी के लिए अमेरिका से इंडिया आई थीं. साथ में मालती मैरी भी आई थीं. साले साहब की शादी से एक दिन पहले निक जीजू भी इंडिया पहुंचे थे.