फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज दिल्ली में राघव चड्ढा संग सगाई करने जा रही हैं.
राघव की होंगी परिणीति
कहा जा रहा है कि दोनों नवंबर- दिसंबर के महीने तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
सगाई समारोह में शामिल होने के लिए बहन प्रियंका चोपड़ा लंदन से इंडिया आई हैं.
शनिवार की सुबह एक्ट्रेस को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अपने बॉडीगार्ड्स के साथ प्रियंका एयरपोर्ट के जब बाहर आ रही थीं तो वह फैन्स से परेशान हो गईं.
दरअसल, हुआ यूं कि प्रियंका एयरपोर्ट से निकल ही रही थीं कि तीन फैन्स ने सिक्योरिटी तोड़कर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.
प्रियंका एक फैन के साथ फोटो क्लिक करा ही रही थीं कि दूसरा उनके एकदम पास आ गया.
प्रियंका काफी गुस्से में नजर आईं. बॉडीगार्ड्स ने तुरंत इन फैन्स को हटाया और प्रियंका के आगे बढ़ने के लिए रास्ता बनाया.
लुक की बात करें तो प्रियंका ब्राउन कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं. लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग कैप कैरी की हुई थी.
प्रियंका अपनी बहन परिणीति की सगाई फंक्शन को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. पार्टी आज ग्रैंड होने वाली है.