नई नवेली भाभी के लिए गिफ्ट्स लेकर पहुंचीं प्रियंका, देसी लुक में छाए निक जोनस, PHOTOS

8 Feb 2025

Credit: Yogen Shah

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो चुकी है. गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय संग इन्होंने 7 फरवरी को सात फेरे लिए. 

प्रियंका का देसी लुक

सोशल मीडिया पर इस दौरान की तमाम तस्वीरें वायरल हुई थीं. शादी के बाद रिसेप्शन था, जिसमें परिवार के ही लोग शामिल हुए थे. 

अब प्रियंका और निक, दोनों ही नई नवेली भाभी के लिए गिफ्ट्स लेकर सिद्धार्थ चोपड़ा के घर पहुंचे हैं. इस दौरान नन्ही मालती इनके साथ नहीं थी. 

प्रियंका के लुक की बात करें तो देसी गर्ल ने पेस्टल ग्रे और सिल्वर सूट पहना था. ऑफ व्हाइट मोजड़ी और बालों को बन में बांधकर लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

गले में मंगलसूत्र और सगाई की अंगूठी पहनी हुई थी. वहीं, निक ने पेस्टल ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पायजामी पहनी हुई थी. ऑफ व्हाइट और ब्राउन मोजड़ी पहनी थी.

फैन्स ने जब प्रियंका और निक को देखा तो उनका कहना रहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों की अभी शादी हुई हो. पर सिद्धार्थ और नीलम के लिए भी फैन्स बेहद खुश हैं.