सलवार-सूट में प्र‍ियंका, हाथ में शगुन की बास्केट, शुरू हुई भाई की शादी की रस्में

4 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी होने वाली है. इसके लिए ग्लोबल स्टार प्रियंका इन दिनों परिवार संग मुंबई में हैं. सिद्धार्थ की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.

शॉपिंग पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा

भाई की शादी को लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी उत्साहित हैं. इस बीच उन्हें परिवार के सदस्यों संग रस्में निभाने जाते देखा गया. एक्ट्रेस के हाथ में गिफ्ट और अन्य सामान भी था.

प्रियंका की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो रस्मों से जुड़ा सामान लिये दिख रही हैं. प्रियंका कैरट कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी डांस रिहर्सल की फोटोज शेयर की थीं.

भाई सिद्धार्थ और भाभी नीलम की शादी में डांस करने के लिए प्रियंका एकदम तैयार हैं. उनके साथ उनकी मां मधु चोपड़ा और दूल्हा-दुल्हन के दोस्त और रिश्तेदार भी जमकर ठुमके लगाने वाले हैं.

इसके अलावा प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को भी डांस रिहर्सल में देखा गया. कोरियोग्राफर रोहन देबांशी, प्रियंका चोपड़ा के परिवार को कोरियोग्राफ कार रहे हैं.

इसके अलावा दूल्हा-दुल्हन के घर पर शादी से पहले की पूजा भी हो चुकी है. इसका मतलब है कि जल्द ही सिद्धार्थ और नीलम की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी होने वाली है.

प्रियंका चोपड़ा के घर में काफी हलचल मची हुई है. सभी शादी को लेकर खुश हैं और अपने वक्त को एन्जॉय कर रहे हैं. हालांकि सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की डेट को सीक्रेट रखा गया है.