Viral Photos: भाई की बारात में बैकलेस चोली-लहंगे में छाईं प्रियंका, करोड़पति BF संग एक्ट्रेस की डिनर डेट

9 Feb 2025

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चहल-पहल रही. कई सितारों की तस्वीरों ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

देखें वायरल फोटोज

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी लेडी लव नीलम उपाध्याय से शादी रचा ली है. भाई की बारात में प्रियंका ग्रीन कलर के बैकलेस लहंगा चोली में सुपर स्टनिंग लगीं. प्रियंका के लुक पर फैंस फिदा हो गए. 

परिणीति चोपड़ा भी कजिन ब्रदर सिद्धार्थ की शादी में पति राघव चड्ढा संग पहुंची थीं. प्रिंटेड बेज कलर के स्कर्ट संग परिणीति ने रेड ब्रालेट और क्रॉप जैकेट कैरी की थी.

इंडोवेस्टर्न आउटफिट में परिणीति सुपर स्टनिंग लगीं. वहीं, राघव चड्ढा कुर्ते पायजामे में छा गए. 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने भी शादी कर ली है. शौहर संग एक्ट्रेस के निकाह की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं. 

रिसेप्शन पार्टी में प्रियंका चोपड़ा की नई नवेली भाभी ग्रीन कलर की कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. वेस्टर्न ड्रेस में प्रियंका की भाभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

कृति सेनन बीते दिनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग स्पॉट हुईं. कबीर संग एक्ट्रेस की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं.