26 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस शादी के बाद काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों अपनी लाडली बेटी मालती के काफी करीब हैं.
निक जोनस ने अब अपनी बेटी के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि पिता बनकर वो कितने ज्यादा खुश हैं.
पीपल संग बातचीत में निक जोनस ने कहा कि स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त वो भले ही कितना भी कूल फील करें, लेकिन जब वो घर में अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ होते हैं तो उनके लिए ये कुछ भी मायने नहीं रखता है.
फादरहुड पर निक जोनस ने मुस्कुराते हुए कहा- पिता होने का सबसे बेस्ट पार्ट मेरे लिए ये है कि काम को बैलेंस करके आप फील करते हो कि आप दुनिया में सबसे कूलेस्ट हो, लेकिन उसे (मालती को) इससे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता.
मालती मेरे साथ 'मोआना और माउई' खेलना चाहती है और ये मेरे लिए कई दूसरी चीजों से ज्यादा मायने रखता है.
मालती के साथ मेरा टाइम प्रेशियस होता है. मैं जब घर में होता हूं तो मैं सिर्फ एक डैड होता हूं, जो मेरे लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस से ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद कपल ने 2022 में ऐलान किया था कि उन्होंने सरोगेसी की मदद से बेटी का वेलकम किया है.