16 OCT
Credit: Social Media
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति और फेमस सिंगर निक जोनस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दुनियाभर के लोग उनके गानों के लिए क्रेजी रहते हैं.
Credit: Credit name
निक जोनस के सभी शोज हाउसफुल जाते हैं. अब निक के लेटेस्ट शो से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके तमाम फैंस की चिंता बढ़ गई है.
दरअसल, निक जोनस अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ लाइव शो में परफॉर्म कर रहे थे. लेकिन उसी दौरान किसी ने उनपर लेजर से निशाना बनाया.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि रेड लेजर लाइट से कभी निक के सिर पर किसी ने निशाना बनाने की कोशिश की तो कभी उनकी बॉडी पर.
अपने ऊपर लेजर पॉइंट होते देख निक जोनस घबरा गए और वो शो को बीच में छोड़कर स्टेज से तेजी से भाग गए.
कॉन्सर्ट से निक जोनस का वीडियो वायरल हो रहा है. वो डरे और घबराए नजर आ रहे हैं. स्टेज से भागते हुए निक सिक्योरिटी की तरफ इशारा करते भी दिखाई दिए.
निक को अचानक स्टेज से भागता देख वहां मौजूद ऑडियंस हैरान रह गई. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर फैंस को निक की चिंता सताने लगी है.
एक यूजर ने लिखा- ये डरावना है. खुशी है कि निक बिल्कुल ठीक हैं. दूसरे ने लिखा- भगवान निक की रक्षा करे.
कई फैंस ये भी सवाल कर रहे हैं कि क्या शो के दौरान कोई निक जोनस पर हमला करना चाहता था? इस सवाल पर फिल्हाल सस्पेंस बरकरार है.