5 Feb 2025
Credit: Yogen Shah
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो रही है. नीलम उपाध्याय संग सिद्धार्थ सात फेरे लेने की तैयारी कर रहे हैं.
ऐसे में भाई की शादी में शरीक होने के लिए प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से आई हैं. साथ में बेटी मालती मैरी भी आई हुई हैं. लेकिन वो मीडिया से दूर हैं.
सिद्धार्थ और नीलम की 5 फरवरी को मेहंदी सेरेमनी है. प्रियंका ने इस सेरेमनी में सास-ससुर के साथ एंट्री मारी. इनका आउटफिट भी बेहद खूबसूरत नजर आया.
प्रियंका ने ऑफ शोल्डर फ्लावर प्रिंट व्हाइट बेस में गाउन पहना था. इसके साथ बालों को ओपन रखा था. न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
प्रियंका ने नेक में डायमंड नेकलेस पहना था, जिससे नजरें हटा पाना काफी मुश्किल रहा. फैन्स को हर बार प्रियंका अपने लुक से इम्प्रेस करती ही नजर आती हैं.
मेहंदी सेरेमनी में भी प्रियंका के पति निक जोनस नहीं पहुंचे हैं. लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि वो शादी में जरूर आएंगे.