सड़क पर अमरूद बेचने वाली ने दिखाई खुद्दारी, हैरान हुईं प्रियंका, बोलीं- उसे चैरिटी...

20 MARCH

Credit: Instagram

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इंस्टा पर वो सेट की झलकियां दिखाती रहती हैं.

प्रियंका की पोस्ट

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कैसे एक अमरूद बेचने वाली महिला की खुद्दारी ने उन्हें इंस्पायर कर दिया है.

वो कहती हैं- आज मैं बहुत इंस्पायर हुई. मैं मुंबई, न्यूयॉर्क जाने के लिए विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी. मैंने रास्ते में एक महिला को अमरूद बेचते देखा.

मुझे कच्चे अमरूद बहुत पसंद हैं. तो मैंने उसे रोका और पूछा, इन सभी अमरूदों के कितने रुपये हुए? उसने कहा- 150 रुपये.

''मैंने महिला को 200 का नोट दिया. वो मुझे 50 रुपये वापस करना चाह रही थी तो मैंने उसे ऐसा करने से मना किया.''

''वो थोड़ा आगे गई और ग्रीन लाइट होने से पहले मेरे पास आई और मुझे 2 और अमरूद दिए. एक कामकाजी महिला, उसे चैरिटी नहीं चाहिए.''

प्रियंका ने बताया इस जेस्चर ने उन्हें काफी इंस्पायर किया है. एक्ट्रेस ने शूट के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं.

जिनमें वो आइसक्रीम खाते, सेट पर क्रू मेंबर्स संग मस्ती करते हुए दिखीं. प्रियंका ने होली के दिन भी शूट किया था. फैंस एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.