प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से निकलवाया, नहीं हो पाया था डेब्यू, महीनों डिप्रेशन में रहा एक्टर

26 MAY 2024

Credit: Instagram

1920 फिल्म फेम एक्टर रजनीश दुग्गल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा की वजह से उनका डेब्यू नहीं हो पाया था. 

प्रियंका की वजह ठप्प हुआ करियर

रजनीश ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक्ट्रेस ने उन्हें न्यू कमर बताते हुए साथ काम करने से इनकार कर दिया था. 

रजनीश बोले- उस समय मैं हाइएस्ट पेड मॉडल था. मैंने कोई फिल्म नहीं की थी, लेकिन ऐड्स किए थे. मुझे यकीन फिल्म ऑफर हुई थी. इसमें मेरे साथ प्रियंका चोपड़ा थीं. 

तब वो भी शुरुआत ही कर रही थीं. लेकिन इस बीच उनकी कई फिल्में आ गईं और वो स्टार बन गई थीं. मुझे एक्टिंग और फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं पता था, तो ट्रेनिंग पर रखा गया था. 

मेरे लिए पेंटहाउस, कार, भाषा-एक्टिंग-बॉडी...हर तरह से हर चीज का ट्रेनर रखा गया था. मैं सब कुछ सीख रहा था, कुछ महीने बीते ही थे कि मुझे आधी रात प्रोड्यूसर का कॉल आया. 

वो बोले- प्रियंका चोपड़ा ने कहा है वो न्यूमकर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती हैं, और हमने उन्हें बल्क में सारी फीस दी हुई है. तो हमें तुम्हें फिल्म से निकालना पड़ेगा. 

रजनीश ने कहा- मैं डिप्रेशन में चला गया था. मुझे लगा इतना पैसा लगाया है मुझपर, मैंने इतनी मेहनत की और मैं ही फिल्म नहीं कर रहा हूं. मैं वहां से बस चला जाना चाहता था. 

हालांकि डिप्रेशन से निकलने में रजनीश की मदद एक दोस्त ने की, उसने उन्हें ''छोड़ दो आंचल' गाना दिलवाया, जिससे एक्टर की पहचान बनी और 1920 फिल्म मिली. 

यकीन फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी, इसमें रजनीश को अर्जुन रामपाल से रिप्लेस किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.