मां को था प्रियंका चोपड़ा का करियर डूबने का डर? बचाने के ल‍िए बनाया प्लान B

4 Dec 2024

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा ने जब हॉलीवुड में काम तलाशना शुरू किया, तब वो बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस थीं. इसलिए हॉलीवुड जाकर शुरू से स्टार्ट करना बड़ा रिस्क था. 

प्रियंका का 'प्लान बी'

अब प्रियंका की मां, मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने हॉलीवुड में फ्लॉप होने के डर को देखते हुए अपनी बेटी को एक 'प्लान बी' सुझाया था. 

पॉडकास्ट 'समथिंग बिगर शो' में मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका का फिल्म प्रोडक्शन हाउस 'पर्पल पेबल पिक्चर्स' असल में उनका 'प्लान बी' था. 

मधु ने बताया, 'जब उसने हॉलीवुड में काम करने का फैसला लिया, तो मैंने कहा कि यहां तुम अपने करियर के पीक पर हो और यूएस जाकर एकदम नीचे से दोबारा स्ट्रगल करना चाहती हो.'

'तो हमारे पास यहां पर सेफ्टी के लिए कुछ होना चाहिए. सबकुछ ऐसे छोड़कर मत जाओ. अगर तुम्हारे पास यहां कुछ होगा, तो तुम्हें कॉन्फिडेंट फील होगा और चिंता नहीं होगी.' 

मधु ने आगे बताया, 'इस तरह हमने पर्पल पेबल पिक्चर्स शुरू किया था. ये हमारे लिए 'प्लान बी' की तरह था.' 

उन्होंने प्रियंका का विजन बताते हुए कहा, 'वो बहुत अलग सोचती है. हमारा प्रोडक्शन हाउस बस रीजनल फिल्में बनाता है. उसके पास प्लेटफॉर्म था और वॉइस थी, तो उन्होंने ये कर लिया.'

मधु ने बताया कि प्रियंका अपने प्रोडक्शन हाउस से नए राइटर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स को मौका देती हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत में बहुत मुश्किलें झेली हैं इसलिए वो दूसरों को मौका देती हैं.

प्रियंका इन दिनों इंटरनेशनल वेब सीरीज 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन के लिए शूट कर रही हैं. वो अब एक्शन कॉमेडी 'हेड्स ऑफ स्टेट' में इदरिस एल्बा और जॉन सीना के साथ नजर आएंगी.